Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 23:11

नई दिल्ली : रिलायंस इंफ्रा द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन 30 जून की रात के बाद चला पाने में असमर्थता जताने के एक दिन बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को कहा कि उसने 22.7 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस लिंक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रखने के लिए जरूरी सभी इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक पर परिचालन अपने हाथों में लेने के लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी जरूरी इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। रिलायंस इंफ्रा द्वारा 30 जून के बाद इस मार्ग पर अपनी सेवाएं नहीं देने की स्थिति से निपटने के लिए ये इंतजाम किए जा रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रा के स्वामित्व वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने 27 जून को पत्र लिखकर कहा था कि वह 30 जून की रात के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक पर परिचालन जारी रख पाने में असमर्थ है।
कल बोर्ड की एक बैठक के दौरान डीएमआरसी ने रिलायंस इंफ्रा की ओर से दिए गए नोटिस को खारिज कर दिया और इसे रियायती समझौते तथा चल रही मध्यस्थता कार्यवाहियों का ‘उल्लंघन’ करार दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि डीएमआरसी के निदेशक (परिचालन) शरत शर्मा की अगुवाई में 100 कर्मियों की एक परिचालन एवं रखरखाव टीम बनायी गयी है। यह टीम एयरपोर्ट लाइन के परिचालन का कामकाज देखेगी।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने भी सात आला अधिकारियों की एक कोर कमेटी बनायी है जो आपात स्थितियों में मोर्चा संभालेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 23:11