Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 16:01
बीजिंग: एयरबस ने चीन की जैविक ईंधन उत्पादक कम्पनी ईएनएन के साथ समझौता किया है, जिसके तहत दोनों कम्पनियां विमानन क्षेत्र के लिए वैकल्पिक ईंधन का उत्पादन करेंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एयरबस ने अपनी पैतृक कम्पनी ईएडीएस इन्नोवेशन वर्क्स के साथ ईएनएन के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये, जिसके तहत शैवाल तेल से बने ईंधन का विकास किया जाएगा। ईएनएन चीन में जैविक ईंधन बनाने वाली प्रमुख कम्पनियों में से एक है।
चीन के गुंगडांग प्रांत के झुहाई में जारी नौवें चीन अंतर्राष्ट्रीय एयर शो में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
शैवाल तेल शैवाल की एक विशेष प्रजाति से बनता है। इसे विमान ईंधन के लिए सर्वाधिक सम्भावना युक्त माना जाता है।
समझौते के मुताबिक विमानों में ईंधन के उपयोग पर प्रयोग चीन में 2013 में होगा और इसके पर्यावरण, आर्थिक तथा सामाजिक प्रभाव का भी मूल्यांकन किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 16:01