एयरलाइंस में हिस्सेदारी खरीद पर निर्णय जल्द - Zee News हिंदी

एयरलाइंस में हिस्सेदारी खरीद पर निर्णय जल्द

 

नई दिल्ली : विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद की अनुमति देने के बारे में फैसला संसद के बजट सत्र से पहले हो सकता है।

 

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि नागरिक उड्डयन पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की 9 फरवरी को बैठक होने जा रही है, जिसमें इस मुद्दे के अलावा विमान इर्ंधन पर बिक्रीकर मसले पर चर्चा होगी।

 

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। इसे वाणिज्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से इसे मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 22:06

comments powered by Disqus