Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 12:54
मैड्रिड : स्पेन के हवाई अड्डों पर आज यात्री उस समय फंस गए जब एयरलाइन स्पेनएयर ने अचानक अपना परिचालन बंद कर दिया और संक्षिप्त नोटिस पर अपनी सारी उड़ानें रद्द कर दी।
स्पेनएयर ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘आगामी महीनों में वित्तीय मुश्किलों की कमी को देखते हुए कंपनी ने ऐहतियात एवं सुरक्षा के रूप में अपना परिचालन बंद करने का फैसला किया है।’ अब उनके यात्रियों को इबेरिया, वुएलिंग और इजीजेट जैसी एयरलाइन कंपनियां पहुंचाएगी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, कम से कम 22000 हजार यात्री इससे प्रभावित हुए हैं । हालांकि स्पेनएयर इंडिया के प्रवक्ता इस आंकड़े के सत्यापन के लिए उपलब्ध नहीं थे। विमान प्राधिकरण एआईएनए ने कहा कि मैड्रिड के बाराजास हवाई अड्डे और बासीलोना के इल प्राट हवाई अड्डे पर सबकुछ सामान्य था जहां यात्रियों को ठहराने के लिये स्पेनएयर के विशेष स्थान हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 18:24