Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 09:22
नई दिल्ली : दूरसंचार नेटवर्क के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनी एरिक्सन ने गुरुवार को घोषणा कि उसने जापान के सोनी कापरेरेशन के साथ मिल कर मोबाईल हैंडसेट बनाने वाले 50-50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम सोनी एरिक्सन की अपनी भागीदारी जापानी भागीदार को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह सौदा 1.36 अरब डालर का रहा। सोनी एरिक्सन अब सोनी कार्प की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी बन गई है।
एरिक्सन ने एक बयान में कहा है कि एरिक्सन ने आज सोनी एरिक्सन में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा कर लिया। सोनी एरिक्सन ने एक अक्टूबर 2001 को परिचालन शुरू किया था। उस समय एरिक्सन का हैंडसेट कारोबार घाटे में चल रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 14:52