Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 12:16
स्टॉकहोम : स्वीडन की दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन ने गुरूवार को कहा कि वह मोबाइल फोन के संयुक्त उद्यम सोनी एरिक्सन की 50 फीसदी हिस्सेदारी 1.47 अरब डॉलर में सोनी को बेचेगी।
एरिक्सन ने एक बयान में कहा कि सोनी संयुक्त उद्यम कंपनी सोनी एरिक्सन में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। जिसके बाद यह उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी। यह जापानी-स्वीडिस समूह वर्ष 2001 में अस्तित्व में आया था। जो बाद में वैश्विक बाजार की छठी सबसे बड़ी कंपनी बनी।
अपने एक बयान में एरिक्सन ने कहा कि मोबाईल फोन बाजार पिछले दशक में नाटकीय तौर पर बदला है और इस बाजार में स्मार्टफोन का बोलबाला बढ़ा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 17:50