एलजी ने 4जी आधारित नया स्मार्टफोन G2 पेश किया

एलजी ने 4जी आधारित नया स्मार्टफोन G2 पेश किया

एलजी ने 4जी आधारित नया स्मार्टफोन G2 पेश कियागुड़गांव : कोरियाई कंपनी एलजी को अपने नये स्मार्टफोन एलजी जी2 से बड़ी उम्मीद है और उसने 2014 तक इससे 200 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने 4जी प्रौद्योगिकी पर काम करने में सक्षम यह नया फोन आज बाजार में पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 41,500 रुपये है।

एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक सून वॉन ने कहा कि हमने 2014 के आखिर तक स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। हमें जी2 से ही 150-200 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। कंपनी ने चौथी पीढ़ी की मोबाइल सेवा यानी 4जी पर काम करने वाले दो माडल बाजार में पेश किए हैं। इसमें एलजी जी2 का 32 जीबी क्षमता का माडल भारत में उसका सबसे अधिक कीमत वाला मोबाइल है।

कंपनी के ये फोन फिलहाल 3जी पर काम करेंगे और 4जी आने के बाद उन्हें उसके लायक बनाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि देश में रिलायंस जियो इन्फोकाम, भारती एयरटेल, एयरसेल तथा कुछ अन्य के पास 4जी सेवाओं का लाइसेंस है जो कि टीडीडी एलटीई प्रौद्योगिकी के जरिए उपलब्ध कराई जा सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 18:18

comments powered by Disqus