Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 17:27
नई दिल्ली : टाटा समूह इकलौती भारतीय कंपनी है जिसे नेतृत्व के लिहाज से एशिया की 10 सबसे अच्छी कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। यह सूची प्रबंधन परामर्श क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हे ग्रुप ने तैयार की है।
टाटा समूह ने एशिया की सबसे अच्छी 10 कंपनियों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है और इस सूची में सबसे ऊपर सैमसंग समूह का नाम है जिसके बाद टोयोटा मोटर और यूनिलीवर दूसरे व तीसरे स्थान पर है। इस रपट में कहा गया कि अन्वेषण की वजह से टाटा समूह को एशिया की प्रमुख कंपनियों में जगह बनाने में मदद मिली। इस रपट में टाटा की नैनो परियोजना का जिक्र महत्वपूर्ण खोज के तौर पर किया गया है। इस रपट में एशिया की 10 अन्य कंपनियों में नेस्ले, आईबीएम कार्प, सोनी कार्प, प्रोक्टर एंड गैंबल, कोका कोला और पेट्रोनास शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 22:57