Last Updated: Friday, August 31, 2012, 16:40
बेंगलुरु : एशिया प्रशांत क्षेत्र में 2012 की दूसरी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का बाजार 2011 कैलेंडर वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.6 प्रतिशत घटकर 3.03 करोड़ इकाई रह गया है। अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार, सबसे उल्लेखनीय गिरावट चीन के पीसी बाजार में 5.4 प्रतिशत रही है। यह सालाना आधार पर पहली नकारात्मक वृद्धि दर है।
जिन अन्य देशों में पीसी बाजार में गिरावट आई है उनमें सिंगापुर (21.5 प्रतिशत), कोरिया (11.9 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (9.2 प्रतिशत), हांगकांग (1.4 प्रतिशत), न्यूजीलैंड (2.2 प्रतिशत) और ताइवान (5 प्रतिशत) शामिल हैं। हालांकि इस अवधि में भारत और मलेशिया के पीसी बाजार में क्रमश: 17 प्रतिशत और 21.6 प्रतिशत की जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई।
गार्टनर के अनुसार, मोबाइल पीसी और डेस्क पीसी दोनों वर्गों में इस अवधि में गिरावट दर्ज हुई है। मोबाइल पीसी का बाजार जहां 3.7 प्रतिशत घटा है, वहीं डेस्क पीसी के बाजार में 1.7 प्रतिशत की गिरावट रही।
तिमाही के दौरान क्षेत्र में लेनोवो तथा एएसयूएस की बाजार हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर लेनेवो की पीसी बिक्री में 12.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और वह शीर्ष पर बनी रही है। वहीं दूसरी ओर एएसयूएस की बिक्री में 24.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि कंपनी पीसी बाजार में पांचवें स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 16:40