एशिया में कच्चे तेल की कीमत में नरमी - Zee News हिंदी

एशिया में कच्चे तेल की कीमत में नरमी

 

सिंगापुर : एशियाई कारोबार में कच्चे तेल की कीमत आज नरम रही। व्यापारियों को चीन और अमेरिका में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों का इंतजार है।

 

न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 15 सेंट्स घटकर 103.73 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 8 सेंट्स घटकर 118.68 डॉलर प्रति बैरल रही।

 

आईजी मार्केट्स सिंगापुर के बाजार विश्लेषक जस्टिन हार्पर ने कहा, इस समय बाजार सतर्क रूख अपना रहा है। उन्होंने कहा, हमें इस सप्ताह कुछ बड़ी खबरें मिलनी है। इसमें तेल के बड़े खरीदार चीन का औद्योगिक आंकड़ा शामिल है। इस पर व्यापारियों की निगाह होगी। चीन के लिये एचएसबीसी विनिर्माण पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) का आंकड़ा आज जारी होगा।

 

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर से संबद्ध समिति की मंगलवार और बुधवार को बैठक होने वाली है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार की धीमी रफ्तार को लेकर बैठक पर व्यापारियों की नजर है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 12:57

comments powered by Disqus