Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:23
वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का मानना है कि यूरोपीय अर्थव्यवस्था की कमजोरी का असर एशियाई अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद एशिया में इस नए संकट से निपटने की क्षमता है।
आईएमएफ के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि एशिया से दूर की जगहों में होने वाली घटनाएं 2012 में क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य का आकार तय कर सकती है।
हालांकि, आईएमएफ ने कहा है कि यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था खासकर यूरो क्षेत्र की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति खराब होती है, एशिया के नीति निर्माताओं के पास इससे आक्रामक तरीके से निपटने का विकल्प रहेगा।
आईएमएफ के एशिया प्रशांत विभाग के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि एशिया की व्यापार पर अधिक निर्भरता की वजह से 2012 एक कठिन साल होगा। एशिया दुनिया का व्यापार पर सबसे अधिक निर्भर क्षेत्र है। यह धातु और चावल जैसे जिंसों से लेकर इलेक्ट्रानिक उत्पाद और कारों तक का निर्यात करता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 15:53