एशियाई कारोबार में कच्चा तेल नरम

एशियाई कारोबार में कच्चा तेल नरम

सिंगापुर: यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर चिंता तथा अमेरिका में मांग स्थिर रहने के संकेत से कच्चे तेल की कीमत आज सात महीने के निम्न स्तर पर पहुंच गई। न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड की कीमत जुलाई डिलीवरी के लिए 33 सेंट्स घटकर 86.20 डालर बैरल रही। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जुलाई डिलीवरी के लिये 35 सेंट्स घटकर 101.52 डालर बैरल रही।

डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत कल 1.29 डालर लुढ़ककर 86.53 डालर बैरल रही जो 20 अक्तूबर 2011 के बाद निम्न स्तर है। वहीं ब्रेंट नार्थ क्रूड की कीमत 1.60 डालर डालर घटकर पांच महीने के निम्न स्तर 101.87 पर बंद हुआ।
बार्कले कैपिटल ने बयान में कहा कि यूरो क्षेत्र में रिण संकट को लेकर चिंता तथा अमेरिका में मांग स्थिर रहने से तेल की कीमत पर असर पड़ा है।

अमेरिका में आर्थिक एवं रोजगार के कमजोर आंकड़ों के साथ तेल भंडार बढ़ने की खबर से मांग स्थिर रहने की संभावना जतायी जा रही है। अमेरिका में तेल भंडार में 22 लाख बैरल बढ़ने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इस समय तेल भंडार पिछले 22 साल में सर्वाधिक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 10:45

comments powered by Disqus