Last Updated: Friday, February 22, 2013, 11:07
सिंगापुर : वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता के बीच एशियाई कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में तेजी दर्ज की गई। हालांकि अमेरिका में तेल भंडारण बढ़ने की खबर से तेजी पर कुछ अंकुश लगा।
न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिये 37 सेंट्स बढ़कर 93.21 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का भाव का अप्रैल डिलीवरी के लिये 61 सेंट्स की तेजी के साथ 114.14 डॉलर बैरल रहा।
विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता के कारण तेल के भाव पर असर पड़ा। हालांकि अमेरिका में तेल भंडार 41 लाख बैरल की वृद्धि की रिपोर्ट से तेजी पर थोड़ा अंकुश लगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 11:07