Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 04:37
सिंगापुर : एशियाई कारोबार में ब्रेंट कच्चा तेल मंगलवार को 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा अमेरिकी की ऋण साख को घटाने का दबाव तेल कारोबार पर देखा जा रहा है.
सितंबर में डिलीवरी वाला ब्रेंट नार्थ सी क्रूड 4.11 डॉलर या 3.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यह 8 फरवरी, 2011 के बाद से इसका निचला स्तर है. न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध सितंबर डिलीवरी वाला लाइट स्वीट क्रूड 4.72 डॉलर या 5.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यह 29 सितंबर, 2010 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 10:07