Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 10:14
सिंगापुर : उष्णकटिबंधीय चक्रवात इसाक के अमेरिकी तट की ओर रुख करने से एशियाई कारोबार में आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। इसाक की वजह से वहां रिफाइनरी बंद किए जाने की वजह से कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है।
न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध अक्तूबर डिलिवरी का लाइट स्वीट क्रूड 14 सेंट की गिरावट के साथ 95.33 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वहीं अक्तूबर डिलिवरी का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड 46 सेंट के साथ नुकसान के साथ 111.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
फिलिप्स फ्यूचर्स की रिपोर्ट के अनुसार इसाक की वजह से अमेरिकी तट पर रिफाइनरी बंद करनी पड़ी है, जिससे कच्चे तेल की मांग में गिरावट आई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 10:14