एशियाई बाजार में कच्चे तेल में नरमी

एशियाई बाजार में कच्चे तेल में नरमी

सिंगापुर : कर्ज में फंसे स्पेन को लेकर चिंता से एशियाई कारोबार में कच्चे तेल की कीमत आज नरम रही। न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएड क्रूड की कीमत जुलाई डिलीवरी के लिए 41 सेंट्स घटकर 90.35 डालर प्रति बैरल रही। वहीं जुलाई डिलीवरी के लिए ही ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत 43 सेंट्स घटकर 106.25 डालर प्रति बैरल रही।
डीबीएस बैंक के एक विश्लेषक ने बयान में कहा कि यूरो क्षेत्र के लिए स्पेन प्रमुख चिंता का विषय बना हुआ है जिसका असर तेल की कीमत पर पड़ा।

बयान के अनुसार, ‘यूरो क्षेत्र में संकट को लेकर बाजार को कोई सकारात्मक चीजें नहीं दिख रही है।’ स्पेन सरकार ने कल ऋण संकट में फंसे क्षेत्र की वित्तीय सहायता के लिए नए बांड की घोषणा की। बैंक को फंसे कर्ज निकालने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए निवेशकों ने आशंका जतायी है कि स्पेन अंतरराष्ट्रीय सहायता लेने की ओर बढ़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 10:44

comments powered by Disqus