एसएफआईओ के पास भेजा रीबॉक धोखाधड़ी केस

एसएफआईओ के पास भेजा रीबॉक धोखाधड़ी केस

एसएफआईओ के पास भेजा रीबॉक धोखाधड़ी केस
नई दिल्ली : कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोईली ने मंगलवार को कहा कि रीबॉक के इंडिया के खातों में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। कंपनी ने अपने दो पूर्व शीर्ष कार्यकारियों पर 870 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मंत्री ने यह भी कहा कि कंपनी के खातों की जांच की बाद इस मामले को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के पास भेज दिया गया है।

मोईली ने ऐसोचैम के एक समारोह के मौके पर कहा कि पहली नजर में हमें लगता है कि रीबॉक के खातों में कुछ गड़बड़ी है। इस मामले को जांच के लिए एसएफआईओ के पास भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित रजिस्ट्रार आफ कंपनीज :आरओसी: की जांच के बाद की रपट कल मंत्रालय को सौंपी गई।

पिछले सप्ताह मंत्रालय ने कथित तौर पर 870 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत पर रीबॉक की भारतीय शाखा के खातों की जांच का आदेश दिया था। एक निवेशक की शिकायत पर इस जांच का आदेश दिया गया था।

रीबॉक इंडिया ने अपने पूर्व प्रबंध निदेशक शुभिंदर सिंह प्रेम और मुख्य परिचालन अधिकारी विष्णु भगत के खिलाफ 870 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गुड़गांव पुलिस में पिछले सप्ताह एक एफआईआर दर्ज कराई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 14:34

comments powered by Disqus