एसएसटीएल का घाटा बढ़कर 644 करोड़ रुपये

एसएसटीएल का घाटा बढ़कर 644 करोड़ रुपये

नई दिल्ली : भारत में अपना परिचालन जारी रखने के लिए हाल में नया स्पेक्ट्रम खरीदने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम (एसएसटीएल) का नुकसान 31 मार्च 2013 को समाप्त पहली तिमाही में बढ़कर 643.9 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 527.8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

उच्चतम न्यायालय के फरवरी 2012 के आदेश में कंपनी 22 में से 21 सर्किलों का लाइसेंस खो चुकी थी पर उसने उन सर्किलों में परिचालन जारी रखा जहां वह काम जारी रखना चाह रही थी। एमटीएस ब्रांड नाम से परिचालन करने वाली इस कंपनी ने गत मार्च की नीलामी में आठ सर्किलों में नए स्पेक्ट्रम हासिल किए।

कंपनी ने इस तिमाही के दौरान इन आठ सर्किलों में दिल्ली, कोलकाता, गुजरात कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल में स्पेक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने इनके लिए कुल 3,639 करोड़ रुपए की बोली लगाई। सरकार ने उसे इस राशि में रद्द लाइसेंस के लिए भुगतान किए गए 1,626 करोड़ रुपए को समायोजन करने की छूट दी है। एसएसटीएल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी व्सेवोलोद रोजानोव ने कहा कि कंपनी ने 2013 की पहली तिमाही के दौरान 36.4 करोड़ रुपए का निवेश किया। मार्च 2013 के अंत में कंपनी पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का बकाय कर्ज 4,628 करोड़ रुपए था।

इससे पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी के शुद्ध घाटे में 17 प्रतिशत की कमी आयी। गत दिसंबर की तिमाही में शुद्ध घाटा 17 प्रतिशत बढ़ी जबकि 31 दिसंबर 2012 की तिमाही में उसे 778.7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 13:42

comments powered by Disqus