Last Updated: Monday, February 13, 2012, 10:26
मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकीकृत मुनाफा 31 दिसंबर 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान एक वर्ष पूर्व इसी अविध की तुलना में 16.3 फीसद बढ़कर 4,318.08 करोड़ रुपए हो गया।
देश के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक और उसकी सहायक इकाइयों को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत 3,710.48 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
एसबीआई ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल एकीकृत आय 16.7 फीसद बढ़कर 43,155.95 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 36,966.87 करोड़ रुपए थी।
इस अवधि में एसबीआई का अकेले का मुनाफा 15.3 फीसद बढ़कर 3,263.04 करोड़ रुपए हो गया जबकि 2010-11 की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का अकेले का मुनाफा 2,828.06 करोड़ रुपए था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 15:56