एसबीआई को शीघ्र पूंजी सहायता की उम्मीद - Zee News हिंदी

एसबीआई को शीघ्र पूंजी सहायता की उम्मीद



नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसे जल्दी ही सरकार से पूंजी सहायता मिलने की उम्मीद है।

 

एसबीआई के प्रबंध निदेशक दिवाकर गुप्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान ही यह पूंजी सहायता उपलबध हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि पूंजी सहायता की राशि के बारे में अभी हमें सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है। सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि वह सरकारी बैंकों को पर्याप्त पूंजी सहायता देगी ताकि बैंक अपने टीयर-वन पूंजी के आठ फीसद के स्तर को बरकरार रख सकें।

 

सितंबर तक एसबीआई को पूंजी पर्याप्तता अनुपात 11.4 फीसदी था। इसमें से टीयर-वन पूंजी 7.7 फीसदी थी जबकि सरकार चाहती है इसका न्यूनतम स्तर आठ फीसदी रहे। स्टेट बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने इस महीने के शुरू में कहा था कि पूंजी सहायता बस मिलने ही वाली है। यह किसी भी समय मिल सकती है। मुझे लगता है फिलहाल राशि देने के तरीके पर फैसला नहीं हुआ है लेकिन हमें जो भी मिलेगा नकद मिलेगा। हम दिसंबर या मार्च में 3,000-4,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा था, यदि सरकार 3,000 करोड़ रुपये देती है तो इसका मतलब होगा सरकारी हिस्सेदारी में और तीन फीसदी की बढ़ोतरी। भारत सरकार की एसबीआई में 59.4 फीसदी हिस्सेदारी है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी सहायता देने के लिए 6,000 करोड़ रुपये अलग रखे थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नियामक जरूरत पूरी की जा सके।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 20:59

comments powered by Disqus