एसबीआई ने अरूंधति को बनाया नया सीएफओ

एसबीआई ने अरूंधति को बनाया नया सीएफओ

एसबीआई ने अरूंधति को बनाया नया सीएफओ मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अरूंधति भट्टाचार्य को नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। इसके अलावा सात सीजेएम को पदोन्नति देकर उप प्रबंध निदेशक (डिप्टी एमडी) बनाया गया है। भट्टाचार्य इससे पहले एसबीआई कैप्स में प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी थीं।

एसबीआई सूत्रों ने बताया कि जिन सात सीजीएम को उप प्रबंध निदेशक बनाया गया है उनमें वी जी कन्नण, जीवनदास नारायण, एन जंबुनाथन, कृष्णा माचारी, एसए रमेशरंगन, प्रवीण कुमार मल्होत्रा तथा जिबेंदु नारायण मिश्रा शामिल हैं। एसबीआई के शीर्ष प्रबंधन में चेयरमन, चार प्रबंध निदेशक, लगभग 12 उप प्रबंध निदेशक तथा 35 सीजेएम हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 17:58

comments powered by Disqus