एसबीआई ने बढ़ाई 0.25 फीसदी ब्याज दर

एसबीआई ने बढ़ाई 0.25 फीसदी ब्याज दर

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने सावधि जमा की दरों में बढ़ोत्तरी की है। नई परिवर्तित दरों के तहत तीन से पांच साल की सावधि जमा पर अब 0.25 प्रतिशत अधिक यानी 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। यह दर 15 लाख रुपये से कम की जमा राशि पर उपलब्ध होगी। नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी।

एसबीआई इसके पहले निर्यातकों के लिए ऋण दरों में कटौती की घोषणा कर चुका है। एसबीआई की ओर से यह घोषणाएं ऐसे समय की गई हैं जबकि कर्ज में बड़ी पूंजी फंसे होने के कारण निवेशक बैंक मोर्गन स्टेनली ने बैंक की परिसपंत्ति गुणवत्ता में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा की गिरावट होने तथा मार्च 2013 तक इसपर और दबाव बढ़ने की आशंका जताते हुए उसकी अंडरपरफॉर्मर रेटिंग को बरकरार रखा है। मोर्गन के मुताबिक स्टेट बैंक के गैर निष्पादित सकल और शुद्ध रिण 3000 से 5000 करोड़ के बीच रहने की आशंका है।

यह पहले के अनुमानित साढ़े चार हजार करोड़ रुपये से कही ज्यादा है इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष इसमें और बढ़ोत्तरी की संभावना है। निवेशक बैंक के मुताबिक एसबीआई प्रबंधन को इस बात की आशंका है कि मार्च में समाप्त तिमाही की तुलना में जून में समाप्त होने वाली तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन सपाट रह सकता है और वित्त वर्ष 2012.13 के दौरान इसमें 10 से 15 आधार अंको की गिरावट आ सकती है। (एजेंसी)



First Published: Saturday, June 30, 2012, 23:32

comments powered by Disqus