Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 17:24

मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को कहा कि पांच साल और उससे अधिक अवधि वाली घरेलू सावधि जमा पर वह ब्याज दर घटाकर 8.5 फीसदी करेगी, जो सात अगस्त से लागू होगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बम्बई शेयर बाजार को दी गई नियमित सूचना में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने पांच साल और उससे अधिक अवधि वाली घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर घटाकर सलाना 8.5 फीसदी करने का फैसला किया है, जो सात अगस्त 2012 से लागू होगा।
बैंक अभी पांच साल और उससे अधिक अवधि वाली घरेलू सावधि जमा पर 15 लाख रुपये से कम राशि के लिए 8.75 फीसदी ब्याज देता है। बैंक 15 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये से कम राशि पर नौ फीसदी ब्याज देता है। इन दोनों ही श्रेणियों में बैंक सात अगस्त से 8.5 फीसदी ब्याज देगा। अन्य दरें पुराने स्तर पर बरकरार रहेंगी। बैंक ने बुधवार को आवास और कार ऋण पर ब्याज दर 0.50 फीसदी घटाने की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 17:24