एसबीएम ने कर्ज पर बढ़ाई ब्याज दर - Zee News हिंदी

एसबीएम ने कर्ज पर बढ़ाई ब्याज दर

मुंबई : स्टेट बैंक आफ मैसूर (एसबीएम) ने अपनी ऋण की ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी हैं। रिजर्व बैंक द्वारा ऊंची महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ब्याज दरों में वृद्धि के एक सप्ताह बाद एसबीएम ने यह कदम उठाया है।

 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसने अपनी आधार दर (बेस रेट) या न्यूनतम उधारी दर को 10.25 से बढ़ाकर 10.50 प्रतिशत कर दिया है। बेस रेट में वृद्धि के बाद बैंक के सभी नए कर्जों पर ब्याज कम से कम 0.25 प्रतिशत बढ़ जाएगा।

 

इसी के साथ बैंक ने अपनी प्रधान उधारी दर (पीएलआर) को भी 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 15 से 15.25 फीसदी कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 12:18

comments powered by Disqus