Last Updated: Monday, November 26, 2012, 19:12

मुंबई : उद्योग संगठन एसोचैम ने संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के लिए राहत पैकेज का सुझाव देते हुए कहा है कि एयर इंडिया तथा किंगफिशर की वित्ती दिक्कतों में कोई अंतर नहीं है।
सरकार ने संकट से जूझ रही सरकारी कंपनी एयर इंडिया को मदद देने का फैसला किया है। यह सुझाव ऐसे समय में आया है जबकि रपटों के अनुसार एयर इंडिया के 7400 करोड़ रुपए के बांड निर्गम को एलआईसी तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने खरीद लिया है।
एसोचैम ने एक बयान में कहा है,‘अगर एयर इंडिया को राहत पैकेज दिया जा सकता है तो इसकी कोई वजह नहीं है कि बैंक तथा सरकारी संगठन किंगफिशर से अलग तरह से व्यवहार करें।’
उल्लेखनीय है कि बैंकों ने किंगफिशर के प्रवर्तकों को नई पूंजी लगाने तथा विस्तृत पुनरोद्धार योजना पेश करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 19:12