Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 22:01

मुंबई : डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के बराबर लाने की दिशा में सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से उत्साहित निजी क्षेत्र की कंपनी एस्सार ऑयल ने इस साल 50 नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना बनाई है। वर्ष के दौरान कंपनी खुद के भी पांच पेट्रोल पंप खोलेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एस्सार ऑयल के विपणन मामलों के मुख्य कार्यकारी एस. थंगपांडियन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यदि डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जाते हैं और सरकारी तेल कंपनियों और निजी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के दाम में अंतर कम होता है तो इस वित्त वर्ष के अंत तक हम 40 से 50 नये पेट्रोल पंप खोलेंगे।’
उन्होंने कहा कि सरकार की हाल की पहल जिसमें गत शुक्रवार को डीजल में एक रुपये की वृद्धि शामिल है, से कंपनी अपने खुद के पेट्रोल पंप खोलने को उत्साहित हुई है। कंपनी पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में 15 नए पेट्रोल पंप खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इनमें से कम से कम पांच इसी वित्त वर्ष में खुल जाएंगे। प्रत्येक पेट्रोल पंप पर करीब ढाई करोड़ रुपए का निवेश होगा।
थंगपांडियन ने कहा कि यदि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों डीजल के दाम उनके खुदरा मूल्य के बराबर ले आतीं हैं तो कंपनी अपने पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी भी कर सकती है। पेट्रोल के दाम सरकार पहले ही नियंत्रण मुक्त कर चुकी है जबकि डीजल के दाम आंशिक तौर पर नियंत्रण मुक्त किये गये हैं। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को डीजल के दाम उनकी अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के अनुरुप लाने के लिये हर महीने 50 पैसे लीटर की हल्की वृद्धि करने की अनुमति दी है। कच्चे तेल के दाम गिरने के बाद तेल कंपनियों का डीजल पर नुकसान घटकर 3 रुपये लीटर रह गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 22:01