Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 04:47
नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी लोहिया ऑटो ने तिपहिया वाहन बाजार में उतरने की तैयारी की है। कंपनी अगले महीने ऑटो एक्सपो में अपना थ्री-व्हीलर ‘हमसफर’ पेश करेगी।
लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष लोहिया ने बताया, ‘हम ऑटो एक्सपो में एक टन का थ्री-व्हीलर ‘हमसफर’ लांच करने जा रहे हैं। यह 435 सीसी इंजन क्षमता से लैस है और यूरो-3 उत्सर्जन मानक के अनुरूप होगा।’ उन्होंने बताया कि हालांकि कंपनी ने थ्री व्हीलर की कीमत अभी तय नहीं की है, लेकिन यह 1.45 लाख रुपए से 1.50 लाख रुपए के बीच हो सकता है। कंपनी थ्री-व्हीलर की डिलीवरी फरवरी-मार्च से शुरू करेगी।
यह पूछे जाने पर कि कंपनी का थ्री-व्हीलर पहले से मौजूद तिपहिया वाहनों से कैसे प्रतिस्पर्धा करेगा, लोहिया ने कहा, ‘कीमत के लिहाज से यह अन्य तिपहिया वाहनों से काफी सस्ता होगा, साथ ही यह 35 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने उत्तराखंड के काशीपुर में 40 करोड़ रुपए के निवेश से तिपहिया वाहन का संयंत्र लगाया है जिसकी स्थापित क्षमता 40,000 वाहनों की है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 10:17