Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 21:45
नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज देश में अपने सभी 9 दूरसंचार सर्किलों में बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों को साथ लेने की तैयारी में है। एमटीएस ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी ने ‘आई-प्लेज’ नाम से एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है जिसके तहत ऑटो-रिक्शा ड्राइवर अपना पंजीकरण करा सकते हैं और एक ऑटो रिक्शा जीत सकते हैं।
इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत पंजीकृत ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को एक ग्राहक को एमटीएस स्टोर तक पहुंचाने में मदद के लिए 50 से 100 रुपये मिलेंगे। कंपनी को इस पहल से नया ग्राहक बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन व बिक्री अधिकारी लेवनिद मुसातोव ने कहा, आई-प्लेज पहल एक अनूठे तरीके से ग्राहकों के साथ जुड़ने के एमटीएस के प्रयासों का एक हिस्सा है। अपनी तरह की यह अनूठी पहल इस महीने के अंतिम सप्ताह में अहमदाबाद से शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 21:45