Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 05:28
नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी अगले साल अपना सेडान माडल एस-6 और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल क्यू-3 पेश करेगी। कंपनी 2012 में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 फीसद करना चाहती है। कंपनी अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में हो रहे आटो एक्सपो में अपने दोनों माडल पेश करेगी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख माईकल ने कहा ‘ भारतीय बाजार में एस-6 माडल पेश करने के संबंध अध्ययन किया जा रहा है। हम इसे अगले साल की दूसरी तिमाही के दौरान इसे लांच करने के बारे में विचार कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में क्यू-3 जैसे छोटे एसयूवी भी पेश करने के बारे में विचार कर रही है। माइकल ने कहा ‘हम भारत में जल्दी ही क्यू-3 लांच कर सकते हैं। बहुत संभव है कि यह 2012 की दूसरी छमाही में आएगा।’ कंपनी अगले माह जनवरी में होने वाले आटो एक्स्पो में इन माडल को पेश करने की योजना बना रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 10:58