Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 21:47
दुबई : वाहन कंपनी ऑडी का विश्व का सबसे बड़ा शोरूम ‘ऑडी टर्मिनल दुबई’ यहां शुरू हो गया है। यह 15,000 वर्गमीटर में छह मंजिलों में फैला है।
इस शोमरुम में 57 ऑडी वाहनों को प्रदर्शित किया है जो कि नए कारों की संख्या के लिहाज से दुनिया में ऑडी का सबसे बड़ा शोरुम है। ग्राहक तीन दिसंबर से इस शोरूम में जाकर बुकिंग करा सकेंगे।
अल नाबूदा ऑटोमोबाइल्स ने इस शोरुम का निर्माण किया है। ऑटोमोबाइल्स के अध्यक्ष खलीफा जुमा अल नाबूदा, अल नाबूदा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. राजाराम और ऑडी के नदेशक मंडल में सदस्य (विपणन और बिक्री) लुका डी मेओ ने शोरूम का उद्घाटन किया।
के राजाराम ने कहा, बिक्री के लिहाज से पश्चिम एशिया में संयुक्त अरब अमीरात ऑडी के लिए सबसे अहम बाजार है। ऑडी टर्मिनल के निर्माण पर 11.8 करोड़ दिनार का निवेश किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 21:47