ऑडी कार की बिक्री नवंबर में 89 प्रतिशत बढ़ी

ऑडी कार की बिक्री नवंबर में 89 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी की बिक्री नवंबर महीने में 89 प्रतिशत बढ़कर 805 कारों की रही। कंपनी इस साल के लिए तय 8,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य एक महीने पहले ही हासिल कर चुकी है। कंपनी ने बीते साल नवंबर में 425 कारों की बिक्री की थी।

आडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने बताया, ‘‘ जनवरी.नवंबर अवधि में हमने 8,072 कारें बेची जो 8,000 कारों के लक्ष्य से अधिक है। हमने बिक्री लक्ष्य में बदलाव कर इसे 8,600 कारों का कर दिया है।’’ कंपनी ने बीते साल जनवरी.नवंबर अवधि में 5,117 कारें बेची थीं।

पर्शके ने कहा कि कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान ए रेंज की सेडान कारों का रहा जिसमें ए4 और ए6 की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, एसयूवी, क्यू5, क्यू7 और क्यू3 ने भी बिक्री में योगदान किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 19:25

comments powered by Disqus