Last Updated: Monday, August 19, 2013, 23:17

नई दिल्ली : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनर बहुउद्देश्यीय वाहन (एसयूवी) क्यू3-एस एडिशन आज यहां पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये है। ऑडी इंडिया के प्रमुख मिशेल पर्शके ने कहा कि नयी एसयूवी को शक्ति और किफायती ईंधन के संतुलन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एक लीटर ईंधन में 17.33 किमी तक चलेगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ऑडी क्यू3-एस संस्करण आलीशान सवारी की चाहत रखने वालों के लिए विशेष है। हमें पूरा भरोसा है कि यह देश में कंपनी की सफलता की नयी कहानी लिखेगी। कंपनी ने इस वाहन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है कि भारत में यह उनकी अपनी तरह की अनूठी पहल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 21:16