ऑडी ने जापान में पेश की पहली हाइब्रिड कार

ऑडी ने जापान में पेश की पहली हाइब्रिड कार

ऑडी ने जापान में पेश की पहली हाइब्रिड कार टोक्यो : ऑडी जापान ने सोमवार से जापान में अपनी ऑडी ए-6 हाइब्रिड कारों की बिक्री शुरू कर दी। यह जापान में ऑडी की पहली हाइब्रिड कार है।

कंपनी ने कहा कि 69 लाख येन (88,465 डॉलर) कीमत की यह कार 13.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस तरह से इसका माइलेज गैर-हाइब्रिड ए-6 मॉडल के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत अधिक है।

इस बीच, जापानी कार कंपनी टोयोटा मोटर ने आज कहा कि वह 2015 के अंत तक वैश्विक बाजारों में 21 नई हाइब्रिड कारें उतारेगी। टोयोटा ने 2013 से 2015 तक प्रति वर्ष कम से कम 10 लाख हाइब्रिड कारें बेचने का लक्ष्य रखा है।

वर्ष 2012 में टोयोटा की हाइब्रिड कारों की वैश्विक बिक्री 10 लाख इकाइयों के पार कर जाने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 19:46

comments powered by Disqus