ऑडी ने बाजार में उतारी 2 करोड़ की कार - Audi R8 V10 plus launched in India

ऑडी ने बाजार में उतारी 2 करोड़ की कार

ऑडी ने बाजार में उतारी 2 करोड़ की कार नई दिल्ली : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी आडी ने भारत में ऑडी आर-8 वी-10 कार पेश की। महाराष्ट्र के बाजार में इसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये है।

ऑडी ने बयान में कहा कि आर 8 श्रेणी में यह दूसरा संस्करण है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में आडी आर-8 वी-10 जनवरी में पेश की थी।

आडी इंडिया के प्रमुख एम पर्शचके ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस नई कार से भारत में सुपर स्पोर्ट्स कार श्रेणी में कंपनी की प्रमुख स्थिति और मजबूत होगी। आडी देश में आडी आर 8, आडी आर 8 स्पाइडर, आडी क्यू 3, आडी क्यू 5 तथा आडी क्यू 7 का विपणन करती है। (एजेंसी)



First Published: Friday, April 5, 2013, 09:53

comments powered by Disqus