ऑडी ने लांच किया क्यू3 माडल

ऑडी ने लांच किया क्यू-3 मॉडल

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने बुधवार को भारत में अपनी कांपैक्ट लग्जरी कार एसयूवी-ऑडी क्यू3 पेश की जिसकी कीमत महाराष्ट्र में रूम पर कीमत 26.21 लाख रुपए से 31.49 लाख रुपए है।
ऑडी ने एक बयान में कहा कि यह कार देश भर में उसके 19 डीलरों के जरिए बेची जाएगी।

ऑडी इंडिया के मुख्य माइकल पश्केे ने कहा कि ऑडी क्यू3 का लांच हमारी भारत से जुड़ी योजना के अनुरूप है। शुरू में 500 ऑडी क्यू3 की बुकिंग की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 23:30

comments powered by Disqus