ऑथेन टेक का अधिग्रहण करेगी एप्पल

ऑथेन टेक का अधिग्रहण करेगी एप्पल

सान फ्रांसिस्को : मोबाइल एवं नेटवर्क सुरक्षा प्रदाता अमेरिकी कम्पनी, ऑथेन टेक ने शुक्रवार को घोषणा की है कि एप्पल उसका अधिग्रहण करने वाली है और इस बारे में दोनों कम्पनियों के बीच सहमति बन गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजे एक नियामक पत्र में कम्पनी ने कहा है कि एप्पल उसे उसकी हिस्सेदारी के लिए आठ डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करेगी। यह पत्र ऑथेन टेक की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

प्रौद्योगिकी समाचार से सम्बंधित वेबसाइट, आलथिंग्सडी पर जारी एक रपट के अनुसार, एप्पल इस अधिग्रहण के लिए कुल लगभग 35.60 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। हाल में एप्पल द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा सौदा है।

ऑथेन टेक का मुख्यालय अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में है। यह कम्पनी सिस्को, फुजित्सु, एचपी, लेनोवो, मोटोरोला और सैमसंग सहित अन्य कई कम्पनियों को विभिन्न तरह के मोबाइल एवं नेटवर्क सुरक्षा उत्पाद मुहैया कराती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:12

comments powered by Disqus