ऑनलाइन कारोबार में गोदरेज एप्लांयसेज

ऑनलाइन कारोबार में गोदरेज एप्लांयसेज

नई दिल्ली: इंटरनेट की ओर लोगों के बढ़ते रूझान के बीच टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी गोदरेज एप्लांयसेज अब अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेचेगी। कंपनी ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल इंडियाटाइम्स डॉट कॉम के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) कमल नंदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इंटरनेट के जरिये खरीदारी बढ़ रही है। इसके मद्देनजर गोदरेज अपने ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए ऑनलाइन कारोबार में उतर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘‘ कंपनी के बेहतर तथा विश्वस्तरीय उत्पादों और इंडियाटाइम्स डॉट कॉम की विशेषज्ञता से हम ग्राहकों तक पहुंचेंगे।’ इंडियाटाइम्स शॉपिंग के सहयोग से शुरु किए गए गोदरेज एप्लांयसेज ऑनलाइन स्टोर से ग्राहक गोदरेज एप्लांयसेज के फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी जैसे विभिन्न टिकाउ उत्पादों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

नंदी ने कहा कि हम पिछले कई सालों से विपणन के क्षेत्र में नयी-नयी पहल कर रहे हैं। यह उसी दिशा में एक और प्रयास है।

ई-कारोबार के बढ़ते प्रचलन से कंपनी को साल दर साल के हिसाब से 150 प्रतिशत से अधिक की दर से ऑनलाइन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 14:44

comments powered by Disqus