Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:00
नई दिल्ली : देश में इस समय रोजगार बाजार की स्थिति धीमी है। जॉब पोर्टल नौकरी.कॉम की जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर माह में विभिन्न क्षेत्रों में ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली।
नौकरी.कॉम के मासिक रोजगार बाजार सूचकांक के अनुसार, दिसंबर, 2011 में इससे पिछले माह की तुलना में ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आईटी और दूरसंचार जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां घटीं।
इन्फो एज द्वारा संचालित नौकरी.कॉम के मासिक सर्वेक्षण के अनुसार हालांकि माह के दौरान साल दर साल आधार पर नियुक्ति गतिविधियों में 16 फीसद का इजाफा हुआ है। इन्फो एज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हितेश ओबराय ने कहा, ‘2011 के अंत तक नियुक्ति के मोर्चे पर धारणा कमजोर हुई और ज्यादातर कंपनियों ने देखो और इंतजार करो का रुख अपनाया। 2012 की पहली तिमाही में भी यही रुख देखने को मिलेगा।’ विशेषकों का कहना है कि रोजगार बाजार में ताजा गिरावट की वजह से अनिश्चित आर्थिक वातावरण और साल अंत की छुट्टियां हैं। पिछले माह की तुलना में आईटी क्षेत्र का रोजगार सूचकांक दिसंबर में इससे पिछले माह की तुलना में 20 प्रतिशत घटा, वहीं दूरसंचार और तेल एवं गैस कंपनियों में ऑनलाइन नियुक्तियों में 20 से 27 फीसद की गिरावट आई।
हालांकि इस दौरान वाहन क्षेत्र की कंपनियों में नियुक्ति गतिविधियां छह फीसद बढ़ीं। कोलकाता, बेंगलूर और दिल्ली में नियुक्ति गतिविधियों में क्रमश: 19, 15 और 14 प्रतिशत की गिरावट आई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 17:31