Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 14:56
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया से 16 साल गैर हाजिर रहने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के जरिए 29 अगस्त से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया 29 अगस्त को दिल्ली से सिडनी और मेलबर्न के बीच सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी जिसके लिए वह नए ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल करेगी। इस विमान में 256 सीटे हैं जिसमें 18 सीटें बिजनेस क्लास वाली हैं।
एयर इंडिया के निदेशक (वाणिज्यिक) दीपक ब्रारा ने बताया कि यह सेवा सप्ताह में चार दिन दिल्ली-सिडनी-मेलबोर्न मार्ग पर और तीन दिन दिल्ली-मेलबोर्न-सिडनी मार्ग पर होगी। अभी सीधा सेवा न होने से लोगों को सिंगापुर के रास्ते आना जाना होता है। ब्रारा ने कहा कि हम सीधी सेवा को दोनों शहरों सिडनी और मेलबार्न के बीच बांटना चाहते हैं ताकि दोनों को फायदा हो। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:56