ऑस्ट्रेलिया में उपभोक्ता विश्वास में हुई बढ़ोतरी

ऑस्ट्रेलिया में उपभोक्ता विश्वास में हुई बढ़ोतरी

सिडनी : रिजर्व बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया द्वारा दरों में कटौती के बाद बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण में उपभोक्ता विश्वास में वृद्धि दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्प और मेलबर्न इंस्टीट्यूट द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में उपभोक्ता विश्वास अगस्त में जुलाई के मुकाबले 3.5 फीसदी वृद्धि के साथ 105.7 अंक पर रहा, जो जुलाई में 102.1 पर था।

वेस्टपैक प्रमुख बिल इवांस ने कहा कि यह वृद्धि मार्च के बाद से सर्वाधिक है। उन्होंने एक बयान में कहा, `यह हालांकि 2010 के औसत अंक से अब भी सात फीसदी नीचे है, जब अधिकतर परिवारों को विश्वास हो चला था कि वैश्विक वित्तीय संकट का गुबार छंट गया है।` उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा दर में कटौती, चुनाव तिथि की घोषणा और देश की वित्तीय स्थिति बेहतर होने और आस्ट्रेलियाई डॉलर के मजबूत होने के असर से विश्वास में वृद्धि दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 14:05

comments powered by Disqus