Last Updated: Friday, September 21, 2012, 14:48

सिडनी : नई पीढ़ी के आइफोन 5 सबसे पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रेमियों के हाथों में दिखेंगे। सिडनी में एप्पल के स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखकर लग रहा है कि यहां आईफोन 5 हिट हैं। कुछ लोगों ने नये आईफोन के लिए मंगलवार से ही यहां मोर्चा संभाला हुआ है।
इस स्मार्टफोन में पहले से ज्यादा बड़ा स्क्रीन है और यह पहले से ज्यादा पतला है। एप्पल के प्रमुख टिम कुक के अनुसार, ‘आईफोन के बाद आईफोन 5 कंपनी में हुई सबसे बड़ी बात है।’ पिछले आईफोनों के लिए ऐसी ही भीड़ जुटती रही है लेकिन इस बार भीड़ बहुत ज्यादा है। जब सुबह आठ बजे (भारतीय समयानुसार कल रात्रि 10 बजे) स्टोर का दरवाजा खुला तो अंदर बैठे कर्मचारियों ने तालियां बजाकर लोगों का स्वागत किया।
साथ ही दूसरी कंपनियां भी इस अवसर का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रही है। ऐसी कंपनियां मुफ्त के टी-शर्ट बांटकर या दूसरी प्रचार सामग्रियां बांटकर अपना प्रचार कर रही हैं। आईफोन खरीदने के लिए कतार में लगे एक मोबाइल फोन समीक्षक टोड फुट ने कहा कि हम इसकी समीक्षा करने वाले दुनिया में पहले समीक्षक होना चाहते हैं इसलिए हम यहां हैं ताकि हम दूसरे स्मार्ट फोनों के साथ इसकी तुलना कर सकें। यह मजेदार अनुभव है। 14 सितंबर को इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। इसके पहले ही दिन 24 घंटों में 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिले थे। इतनी ज्यादा मांग को देखते हुए कइयों की आपूर्ति अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई। 12 सितंबर को एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में आइफोन 5 लांच किया था और वादा किया था कि इस साल के अंत तक यह 100 देशों में उपलब्ध होगा।
ऑस्ट्रेलिया के अलावा आज अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और ब्रिटेन में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 11:21