Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 23:52
नई दिल्ली : ओएनजीसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 40 प्रतिशत घटकर 3,387 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में तेल एवं गैस उत्पादन घटने जबकि सांविधिक शुल्कों के मद में भुगतान तेजी से बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा कम हुआ।
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी के चेयरमैन सुधीर वासुदेव ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,644 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान उसकी ब्रिकी 13.1 प्रतिशत बढ़कर 21,460 करोड़ रुपये हो गई।
इसी तरह समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत घटकर 20,926 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2012.13 में कंपनी ने 49,421 करोड़ रुपये सब्सिडी का भुगतान किया जबकि पिछले साल इस मद में 44,466 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का तेल उत्पादन घटकर 56.2 लाख टन तथा प्राकृतिक गैस उत्पादन घटकर 55.8 लाख घन मीटर रह गया। ओएनजीसी के वित्त निदेशक एके बनर्जी ने कहा कि कच्चे तेल पर अधिभार तथा रायल्टी भुगतान आलोच्य तिमाही में 1,043 करोड़ रुपये बढा। इसके अलावा कंपनी ने कर्मचारियों की लाभ योजनाओं को देखते हुये बढ़ते संचालन व्यय के लिये 1698 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 23:52