ओएनजीसी का मुनाफा पांच फीसदी घटा - Zee News हिंदी

ओएनजीसी का मुनाफा पांच फीसदी घटा



नई दिल्ली : ऊंचे सब्सिडी बिल की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घट गया है। ओएनजीसी को केयर्न इंडिया के राजस्थान तेल क्षेत्र से जो एकबारगी लाभ हुआ था, वह सब्सिडी की वजह से लुप्त हो गया।

 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि अक्‍टूबर-दिसंबर की तिमाही में उसने 6,741.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,083.23 करोड़ रुपये रहा था। ओएनजीसी ने कहा है कि उसके द्वारा राजस्थान ब्लाक में न केवल अपनी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी, बल्कि केयर्न इंडिया की 70 फीसद हिस्सेदारी के लिए भी रॉयल्टी का भुगतान करना पड़ता है। अब यह रॉयल्टी लागत में शामिल रहेगी। केयर्न वेदांता सौदे के बाद केयर्न इंडिया रॉयल्टी को अन्य करांे के साथ लागत में शामिल कर रही है।

 

ओएनजीसी ने कहा कि इस वजह से केयर्न इंडिया से अगस्त, 2009 से सितंबर, 2011 के दौरान मिली 3,142 करोड़ रुपये की रॉयल्टी को विशिष्ट आमदनी के रूप में दिखाया है। ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने 6.25 रुपये प्रति शेयर (125 प्रतिशत) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 17:25

comments powered by Disqus