ओएनजीसी का विदेश में पहली तिमाही का मुनाफा 72% बढ़ा

ओएनजीसी का विदेश में पहली तिमाही का मुनाफा 72% बढ़ा

नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की विदेश में निवेश करने वाली इकाई ओएनजीसी विदेश लि. (ओवीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 837 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कच्चे तेल तथा प्राकृतिक गैस उत्पादन में बढ़ोतरी से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 71.9 प्रतिशत बढ़कर 837 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 487 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का कच्चा तेल उत्पादन 15.7 प्रतिशत बढ़कर 13.35 लाख टन और प्राकृतिक गैस उत्पादन 18.7 प्रतिशत बढ़कर 80.7 करोड़ घनमीटर रहा। (एजेसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 17:54

comments powered by Disqus