Last Updated: Monday, August 12, 2013, 23:01
नई दिल्ली : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 34 फीसदी कम रहा। मुख्यत: सब्सिडी देने के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ घटा। कंपनी का शुद्ध लाभ 33.92 फीसदी गिरावट के साथ 4,015.98 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,077.70 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने आलोच्य अवधि में कच्चे तेल एवं तरल प्राकृतिक गैस (एलपीजी) पर छूट के जरिए दी जाने वाली सब्सिडी के रूप में विपणन कंपनियों को 12,622 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,346 करोड़ रुपये था। लागत और विक्रय मूल्य के अंतर के लिए सरकार नकद सब्सिडी के साथ आंशिक भरपाई करती है।
कंपनी की कुल आय आलोच्य अवधि में 19,308.93 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 20,177.78 करोड़ रुपये थी। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण तेल की बिक्री पर काफी घाटा हुआ और तेल कंपनियों को अभी हर लीटर डीजल पर 9.29 रुपये, हर लीटर मिट्टी के तेल पर 33.54 रुपये और एलपीजी के 14.2 किलोग्राम के हर सिलेंडर पर 412 रुपये का घाटा हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 23:01