Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 18:46
भुवनेश्वर : ओडिशा पॉवर जनरेशन कारपोरेशन (ओपीजीसी) ने आज अपनी 11,450 करोड़ रपये की आईबी वैली तापीय विस्तार परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति एवं उनकी स्थापना के लिए आज भेल के साथ समझौता किया। आईबी वैली ताप विद्युत परियोजना में 1,320 मेगावाट क्षमता का मुख्य संयंत्र स्थापित किया जाना है।
ओपीजीसी के प्रबंध निदेशक वेंकटाचलम कुप्पुसामी और भेल के महाप्रबंधक (विपणन) वी वेंकटकृष्णन ने आज इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के तहत भेल कंपनी को बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर की आपूर्ति करेगी। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद ओपीजीसी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि भेल ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा बोली के तहत यह ठेका हासिल किया है। भेल ने इसके लिए 4,051 रपये की निविदा भरी थी।
इस ठेके के तहत भेल बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर की आपूर्ति करेगी, जिसकी कुल राशि 3,748.94 करोड़ रपये है, जबकि शेष 302.06 करोड़ रपये इसके निर्माण कार्य के लिए दिये जाएंगे। इस अवसर पर राज्य उर्जा सचिव पी के जेना ने कहा कि 660-660 मेगावाट के दो परियोजनाएं मार्च 2017 तक पूरी हो जाएंगी। जेना ओपीजीसी के चेयरमैन भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 18:46