Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 09:59

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अपने देश में विदेशों से रोजगार लाने तथा निवेश करने वाली कंपनियों को पुरस्कृत करने के लिए उनकी सरकार जल्दी ही नीति लाएगी। साथ ही ओबामा ने यह भी कहा कि उन कंपनियों को कर छूट समाप्त कर दी जाएगी जो विदेशों में रोजगार ले जाती हैं।
इस संबंध में नीति अगले कुछ सप्ताह में पेश की जा सकती है। राष्ट्रपति जब कांग्रेस को सालाना बजट प्रस्ताव देंगे, उसमें इसका जिक्र कर सकते हैं। व्हाइट हाउस में ‘इनसोर्सिंग’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में ओबामा ने बुधवार को उद्योग जगत को संबोधित करते हुए कहा कि अगले कुछ सप्ताह में हम नया कर प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं। इसमें उन कंपनियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो अमेरिका में रोजगार वापस लाना तथा निवेश करना चाहती हैं। साथ ही हम उन कंपनियों को कर छूट समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं जो अपने देश की बजाय विदेशों में रोजगार देती हैं। ओबामा की इन बातों को लेकर उनकी खूब सराहना हुई। राष्ट्रपति ने कहा कि वह नहीं चाहते कि अमेरिका को वित्तीय सट्टेबाजी वाले देश के रूप में जाना जाए और अन्य देशों से वस्तुओं की खरीद करने के कारण उस पर कर्ज चढ़े।
First Published: Thursday, January 12, 2012, 16:29