ओबामा को सही जानकारी नहीं दी गयी: मोइली

ओबामा को सही जानकारी नहीं दी गयी: मोइली

ओबामा को सही जानकारी नहीं दी गयी: मोइलीबैंगलुरू: भारत में गिरते निवेश माहौल को लेकर ओबामा की चिंता को खारिज करते हुए केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय लॉबियां ऐसी कहानियां फैला रही हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति को देश की मजबूत आर्थिक बुनियादों की उचित जानकारी नहीं दी गयी।

उन्होंने यहां कहा, ‘वोडाफोन जैसी कुछ अंतरराष्ट्रीय लॉबियां इस प्रकार की बातें फैला रही हैं और ओबामा को उन चीजों को उचित जानकारी नहीं दी गयी है जो यहां हो रही हैं खासकर जब भारत की आर्थिक बुनियाद मजबूत हैं।’ मोइली ने आरोप लगाया कि भारत में गिरते निवेश माहौल की अवधारणा आर्थिक मापदंड पर आधारित नहीं है बल्कि कुछ व्यक्तियों, उद्यमियों और निवेशकों की कुछ खास धारणा पर आधारित है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे दूर किया जा रहा है। मुझे लगता है कि दो तीन महीने में यह अवधारणा दूर हो जाएगी और जब यह दूर हो जाएगी तब हम फिर उसी गति से आगे बढने के लिए तैयार हो जाएंगे जैसा कि पिछले दशक में किया था।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 08:44

comments powered by Disqus