ओबामा ने आव्रजन सुधार की प्रतिबद्धता जतायी

ओबामा ने आव्रजन सुधार की प्रतिबद्धता जतायी

ओबामा ने आव्रजन सुधार की प्रतिबद्धता जतायीवाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्यापक आव्रजन सुधारों की प्रतिबद्धता जतायी। इन सुधारों के जरिए अमेरिका में नये विदेशी लोगों का स्वागत किया जाएगा और भारत जैसे देशों से प्रतिभावान इंजीनियरों को आकर्षित किया जाएगा।

ओबामा ने कहा ‘‘हमारी यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी जब तक कि हम प्रयासरत और उम्मीदों से भरे आव्रजकों का बेहतर ढंग से स्वागत करने का तरीका नहीं खोज लेते हैं। ये लोग अमेरिका को अभी तक अवसरों की भूमि मानते हैं। हमारी यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी जब तक युवा छात्रों और इंजीनियरों को अपने देश से निष्कासित करने के बजाय उन्हें अपने कार्यबल में सूचीबद्ध नहीं कर लेते।’’

ओबामा ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के फौरन बाद कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल में आव्रजन सुधार उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होंगे। प्रतिभावान इंजीनियरों के जिक्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ने संभवत: उन बड़ी संख्या में मौजूद इंजीनियरों और प्रौद्योगिकी स्नातकों की ओर संकेत किया जिन्हें अपने देश वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन लोगों को कानूनी रूप से स्थायी प्रवास का अधिकार दिलाने वाले ‘ग्रीन कार्ड’ मिलने में लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है या फिर एच वन बी वीजा नहीं मिल रहा है।

भारत के लोगों की शिकायत है कि मौजूदा व्यवस्था के कारण उन पर सबसे अधिक बुरा प्रभाव पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 10:45

comments powered by Disqus