Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 10:07

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लंबे समय से प्रतीक्षित आव्रजन सुधार पेश किए हैं। इससे 1.1 करोड़ बिना दस्तावेजों वाले आव्रजकों को कानूनी दर्जा मिल सकेगा। इन सुधारों में रोजगार श्रेणी में किसी देश की सालाना सीमा को समाप्त किए जाने का भी प्रावधान है। इससे बड़ी संख्या में भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े लोगों और पेशेवरों को फायदा होगा। लास वेगास में नीतियों पर एक वृहद संबोधन में ओबामा ने संसद से आग्रह किया कि वह उनके प्रस्तावों पर कार्यवाही करे।
ओबामा ने कहा, ‘इससे हमारा कार्यबल युवा रहेगा, हमारा देश तकनीकी मोर्चे पर आगे रहेगा और दुनिया में सबसे बेहतर आर्थिक इंजन के रूप में आगे आ सकेगा। आखिर आव्रजकों ने ही गूगल और याहू जैसे कारोबार शुरू किए हैं। उन्होंने एक नया उद्योग तैयार किया जिससे रोजगार का सृजन हुआ और हमारे नागरिकों को नई समृद्धि मिली।’ वृहद सुधार योजना के अन्य प्रस्तावों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के डिप्लोमा, अमेरिकी विश्वविद्यालयों से पीएचडी और मास्टर की डिग्री हासिल लोगों को नत्थी ग्रीन कार्ड प्रदान करना है।
राष्ट्रपति ने इसके साथ ही रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों के लिए शुरुआती वीजा देने का भी प्रस्ताव किया है। इन प्रस्तावों से अमेरिकी निवेशकों और ग्राहकों से वित्त और राजस्व आकर्षित करने वाले विदेशी उद्यमियों को अमेरिका में कारोबार शुरू करने और प्रगति करने की अनुमति मिल सकेगी। यदि उनकी कंपनियां और आगे बढ़ जाती हैं तो उन्हें यहां स्थायी तौर पर रहने की अनुमति मिलेगी। इससे अमेरिकी लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि पुराने पड़ चुके कानूनी आव्रजन कार्यक्रम में सुधार किया जा रहा है जिससे विभिन्न श्रेणियों में सालाना वीजा सीमा में छूट देकर मौजूदा और भविष्य की मांग पूरी की जा सके। ओबामा ने इसके साथ ही परिवार प्रायोजित आव्रजन प्रणाली में लंबित मामलों को खत्म करने का प्रस्ताव किया है। इसके तहत बिना इस्तेमाल वाले वीजा वापस लिए जाएंगे और अस्थायी तौर पर सालाना वीजा संख्या बढ़ाई जाएगी। परिवार प्रायोजित आव्रजन प्रणाली में विभिन्न देशों की मौजूदा सीमा को 7 से बढ़ाकर 15 फीसदी किए जाने का भी प्रस्ताव है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 10:07